सहारनपुर: गंगोह विधानसभा के उपचुनाव मे 11 बजे तक 30.04 प्रतिशत हुआ मतदान
सहारनपुर गंगोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्वक चल रहा है कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में 4 घंटे बाद भी किसी भी बूथ पर ईवीएम मशीन खराब नहीं हुई है.
जिलाधिकारी आलोक पांडे ने बताया कि मॉक पोल के दौरान ईवीएम खराबी की जो सूचना आई थी. उनको तत्काल बदल दिया गया था. जिसके चलते अभी चुनाव निर्विघ्न ढंग से चल रहा है.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी कस्बा गंगो में डेरा डाले हुए हैं और स्वयं मतदान स्थलों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है.