सहारनपुर : जबरन कटवाई युवक की दाढ़ी-मूंछ, गरमाया विवाद, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
आरोप है कि गत 18 जुलाई को आरोपी युवकों पकड़कर उसकी जबरदस्ती नाई से दाढ़ी और मूछ कटवा दी। उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल की दिया।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुरुवार को अनूसूचित जाति के युवक की जबरन दाढ़ी मुंछ कटवाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर विवाद गर्मा गया है। पीड़ित अनुसूचित जाति वर्ग से है, जबकि आरोपी युवक ठाकुर बिरादरी से बताए जा रहे हैं।
यह मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना का है। पीड़ित के पक्ष में को भीम आर्मी कार्यकर्ता बड़गांव थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित रजत की तरफ से सात युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
आरोप है कि गत 18 जुलाई को आरोपी युवकों पकड़कर उसकी जबरदस्ती नाई से दाढ़ी और मूछ कटवा दी। उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल की दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर सीओ देवबंद रजनीश कुमार उपाध्याय भी बड़गांव थाने पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल दाढ़ी मूछ काटने वाले आरोपी नाई से पुलिस पूछताछ कर रही है।