सहारनपुर पुलिस ने 2 शातिर नशा तस्कर किये गिरफ्तार, कब्जे से प्रतिबन्धित नशे की गोलियाँ व कैपसूल बरामद
सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के पर्यवेक्षण मे संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो एवं अवैध नशे एवं नशे के व्यापार मे लिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक गंगोह प्रविन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना गंगोह पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. मनीष उर्फ मोहित पुत्र छोटेराम निवासी गढीसादान थाना इन्द्री जिला करनाल हरियाणा , को प्रतिबन्धित नशे की 1200 गोलियाँ ALPRASAFE-05 व एक मोटर साईकिल प्लेटिना रजि0न0 HR75A6012 को समय 14.05 बजे दिनांक 23.12.21 को दौतलपुर घाट पुलिस चौकी के पास से व अभि0 मनीष उर्फ मोहित की निशाःदेही पर चौधरी मैडिकल स्टोर मौ0 छत्ता कस्वा व थाना गंगोह के मालिक अभि0 2. रवि कुमार पुत्र त्रिलोक निवासी ग्राम चाऊपुरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को मय प्रतिबन्धित नशे की 27600 टेबलैट एल्प्राजोलाम व 3400 कैप्सूल PARICON SPAS व 580 कैप्सूल SPAS TRACSA PLUS कैप्सूल सहित समय 17.25 बजे शुक्रवार को उसके मैडिकल स्टोर चौधरी मैडिकल स्टोर मौ0 छत्ता कस्वा गंगोह से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि हरियाणा मे बहुत से नशा करने वाले छात्र है जहाँ ये दवाईयाँ आसानी से बिक जाती है। नशीली दवाईयाँ मैं मनीष के जरिये हरियाणा में बिकवाता हूँ । जिससे हमे काफी अच्छा मुनाफा हो जाता है। अभियुक्तो के जुर्म के सम्बन्ध मे थाना गंगोह पर बनाम अभियुक्त मनीष उर्फ मोहित उपरोक्त NDPS Act बनाम अभि0 रवि कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।