सहारनपुर पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 शातिर शराब निर्माताओ को किया गिरफ्तार
सहारनपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड, 5 शातिर शराब निर्माताओ को किया गिरफ्तार
सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल पर्यवेक्षण मे अवैध अपमिश्रित शराब / नशे के कारोबारियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अभियुक्तगण 1-मनीष पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली 2-सचिन पुत्र नरेश निवासी म0नं0 125 जैन स्कूल के सामने जैन मौहल्ला लाल गली थाना कोतवाली शामली जिला शामली 3-हरीश पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली 4- प्रदीप पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर 5-गौरव उर्फ मोनू पुत्र कृष्णकुमार पंजाबी निवासी मौ0 कटेडा जलालाबाद थाना थानाभवन जिला शामली को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से दो तमन्चे .315 बोर मय कारतूस, 3 चाकू नाजायज व 2600 लीटर ईएनए, 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब , 31 पव्वे अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का, 8 फ्रूटी (Eight PM) , 4 बोतल एसेन्स (खुशबु का कैमीकल) , 4.5 लीटर कलर (शराब मे मिलाने वाला), एक मशीन (ढक्कन सील करने वाली) , एक पैकिंग मशीन (फ्रूटी शराब पाऊच वाली) , एक 200 लीटर का ड्रम जिसमें नीचे दो टोंटी लगी है, एक आधा कटा ड्रम , दो प्लास्टिक की बाल्टी व एक मग , दो एल्कोहल मीटर , 112 खाली बोतल प्लास्टिक 750 ML, 1000 पव्वे खाली प्लास्टिक 180 ML , 500 खाली हाफ काँच के Royal Stag , 17,300 ढक्कन, 50,395 होलोग्राम, 20,078 रेपर, 3800 खाली फ्रूटी पाऊच (Eight PM), 186 खाली गत्ता पेटी, 1 आर0ओ0, 10 किलोग्राम यूरिया , एक सीज शुदा मोटर साईकिल यामाहा फैजर रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 44एच 2060, एक सीज शुदा मोटर साईकिल हीरो स्पैलेन्डर रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 05एक्यू 1906 बरामद हुए है ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 53/22 धारा 148/149/307 भादवि बनाम मनीष आदि 05 नफर उपरोक्त , मु0अ0सं0 54/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मनीष उपरोक्त , मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सचिन उपरोक्त , मु0अ0सं0 56/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम हरीश उपरोक्त , मु0अ0सं0 57/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रदीप उपरोक्त , मु0अ0सं0 58/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव उर्फ मोनू उपरोक्त व मु0अ0सं0 59/22 धारा 60(1)ख/63/72 आबकारी अधिनियम , 63/65 कापी राईट एक्ट 1957 , 272/273/420/467/468/471/472/120बी भादवि बनाम मनीष आदि 05 नफर उपरोक्त व वांछित अभियुक्त 1-मोनू पुत्र नरेश गुजर निवासी चढाव थाना काधंला जिला शामली 2-जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र सत्यपाल निवासी खैला थाना चांदीनगर जिला बागपत 3- भूरा पुत्र नामालूम निवासी शिवगंगा ढाका पानीपत दिल्ली रोड 4- संजय कर्णवाल पुत्र नामालूम निवासी मेरठ मो0नं0 8791922101 पंजीकृत हुआ ।
इस केस की विवेचना उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है । उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो अवैध शराब निर्मित कर बेचने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है तथा पूर्व मे भी अवैध शराब के अभियोगो मे जेल जा चुके है । अभियुक्त सचिन उपरोक्त थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर से अवैध शराब के अभियोग मे वांछित अभियुक्त है । उपरोक्त अभियुक्तगण आगामी होली के त्यौहार एवं विधानसभा चुनावी जीत के परिपेक्ष्य मे बडे पैमाने पर अवैध शराब बना रहे थे।