सहारनपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने अभियान विजय संकल्प सभा की शुरुआत कर दी है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आदिशक्ति मां शाकुम्बरी के दर्शन के साथ अपने दौरे का आगाज किया। इसके बाद बेहट क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के पीढ़ियों के महागुरू हैं, सैम पित्रोदा जो देश की कीमत पर राजनीति करते हैं, वह देश की सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवाल उठाते हैं। आज वह देश के लिए 'शेम' बन चुके हैं, शर्मनाक हो चुके हैं। जब महागुरु का यह हाल है तो उनके महाचेलों के क्या हाल होंगे।'
योगी ने कहा कि 'मैं ''नामदारों के कुलदीपक'' की एक बात को सुन रहा था, वो कह रहे थे कि किसान गन्ना के पेड़ न लगाएं, हमारी सरकार आएगी तो डेढ़ का फिट का आलू उगवा देगी। जैसे आम का फल आता है, उन्हें लगता है आलू का भी आता होगा।'
योगी ने कहा प्रदेश के ''भ्रष्टाचारियों की कुलदेवी'' और प्रदेश के गुंडों के ''कुल भूषण'' ये जितने भी कुल हैं, देश और प्रदेश का सर्वनाश करने पर उतारू हो चुके थे।' उन्होंने कहा कि 'हमें आभार व्यक्त करना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को जिन्होंने आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करके पूरे देश के अंदर आशा का एक नया संचार पैदा किया था। आज पूरे देश में और दुनिया में एक ही नेता की धूम मची हुई है, वह हैं मोदी जी। 2013-2014 में हमारे पास मोदी जी का नाम था, आज उनका काम भी हमारे बीच में है।'
सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो चुनाव ही 37-38 सीटों पर लड़ रहे हैं, वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। ये मुंगेरी लाल के सपने हैं, जिसे जनता सफल नहीं होने देगी।
योगी ने कहा कि 2 वर्ष पहले यूपी में अराजकता का राज था, आपके आशीर्वाद से हमने दो वर्षों में गुंडों के लिए दो ही जगह तय की है या तो वे जेल में हैं या दुनिया छोड़कर उनका जय श्री राम हो चुका है।' उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार ने पुलिस थानों में जन्माष्टमी मनाने पर रोक लगा दी थी, सपा की सरकार आई तो उन्होंने कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने पर रोक लगा दी। हमारी सरकार आई हमने कहा भगवान श्री कृष्ण का जन्म हर जगह मनाया जाना चाहिए। कांवड़ यात्रा भगवान शिव की यात्रा है, खूब डीजे बजाइये, ढोल नगाड़े बजाइये अब कोई रोक-टोक नहीं होगी। प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा और उन पर पुष्प वर्षा करने के लिए हेलीकॉप्टर की तैनाती भी हम करते हैं।'
योगी ने कहा कि 'पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी है अजहर मसूद, आपने ओसामा बिन लादेन का नाम सुना ही होगा। जैसे ओसामा, बिन मौत मारा गया था, वैसे ही अजहर मसूद भी मारा जाएगा।' उन्होंने कहा कि 'आपके सहारनपुर में भी अजहर मसूद का एक दामाद आ गया है, जो उसी की भाषा बोलता है। इस चुनाव में आपको तय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बोलने वाला व्यक्ति चुनाव जीतेगा या मोदी जी के एक सिपहसलार के रूप में सहारनपुर के समग्र विकास और सुरक्षा के नायक के रूप में राघव लखन पाल आगे बढ़ेंगे।