कैलाशपुर में नये प्रधान ने कराया सेनेटाईजेशन

Update: 2021-05-08 09:32 GMT

जब उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का वेग जोर शोर पर हो तब जिले के नव निर्वाचित प्रधान गाँव में सेनेटाईजेशन पर जुट गए है. जिसके चलते कैलाशपुर गाँव में कोरोना भागाओ अभियान शुरू किया गया. 

सहारनपुर के गांव कैलाशपुर में नवनिर्वाचित प्रधानपति मुहम्मद शाह बबलू ने लोगों को महामारी और अन्य संक्रमित बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए सैनेटाइज़ेशन का कार्य शुरू कराया. कैलाशपुर के पंचायत घर से इसका शुभारंभ करते हुए मुहम्मद शाह बबलू ने कहा कि गांव में स्वच्छता अभियान भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा.

इसके साथ ही मच्छरों द्वारा पैदा होते वाली बीमारियों से बचाने के लिए फोगिंग का कार्य भी जल्दी ही कराया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से घरों में रहकर लोकडाउन का पालन करने कथा मुंह पर अच्छे से मास्क लगाने की अपील की.

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार माजिद अली खान, पप्पू अली, मुहम्मद सुलेमान, वाहिद अली खान, मुहम्मद शुएब, इमरान नाटी, राकेश वर्मा, जुग्गु धीमान, इम्तियाज़ अहमद सहित बहुत लोग मौजूद रहे


Tags:    

Similar News