सहारनपुर : ट्रेनी दराेगा आत्महत्या केस में नया मोड़, देवबंद एसएचओ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक दरोगा कुलदीप द्वारा आत्महत्या से पहले दो आडियो सीओ देवबंद सिद्धार्थ सिंह और अपने साथियो को भेजकर देवबंद एसएचओ द्वारा उसका उत्पीड़न किए जाने की जानकारी दी थी।
सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर में ट्रेनी दराेगा कुलदीप की माैत के मामले में नया माेड़ आ गया है। मृतक दरोगा कुलदीप की पत्नी शिल्पी की तहरीर के बाद देवबंद के तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही को दोषी मानते हुए जांच के बाद उनके खिलाफ 302 (हत्या) का मुकदमा दर्ज किया गया है। ध्यान रहे मृतक दरोगा कुलदीप द्वारा आत्महत्या से पहले दो आडियो सीओ देवबंद सिद्धार्थ सिंह और अपने साथियो को भेजकर देवबंद एसएचओ अभिषेक सिरोही द्वारा उसका उत्पीड़न किए जाने और बहुत परेशान होकर आत्महत्या जैसा घिनौना कदम उठाने की जानकारी दी थी।
आडियो मे कुलदीप ने इंस्पेक्टर देवबंद अभिषेक सिरोही द्वारा उसका उत्पीड़न किए जाने का जिक्र भी किया था। वही कुलदीप की पत्नी शिल्पी, उसके पिता अशोक कुमार, भाई और बहनोई सुधीर बालियान ने भी कुलदीप द्वारा आत्महत्या किये जाने के लिए पूरी तरह उस समय देवबंद के इंस्पेक्टर रहे अभिषेक सिरोही को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी से की थी।
एसएसपी दिनेश कुमार पी द्वारा मामले की जांच एसपी देहात विद्यासागर मिश्र को सौंपी गई थी। जिसके बाद आज इस मामले में इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ 302 हत्या का मुकदमा देवबंद कोतवाली में दर्ज किया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी द्वारा इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही का तबादला घटना के अगले रोज ही सहारनपुर के थाना कुतुबशेर के लिए कर दिया गया था।