गोकशी के अपराध में 15 वर्षों से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को एसएसपी आकाश तोमर ने अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

Update: 2022-01-22 06:48 GMT

सहारनपुर: जिले में पुलिस कप्तान की कुर्सी पर बैठने के बाद आकाश तोमर ने जिले में फरार चल रहे अपरधियों की सूची तलब की. जिस पर कार्यवाही करते हुए कुछ दिन पहले एक आरोपी २५ साल बाद गिरफतार किया गया. 

उसी क्रम को आगे बढाते हुए आज थाना नागल पुलिस द्वारा अभियुक्त अखलाक उर्फ इखलाक पुत्र निसार निवासी ग्राम नन्हेडा बुढडाखेडा थाना नागल जनपद सहारनपुर जो थाना शाहबाद मारकाण्डा जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा के मु0अ0स0 281/05 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम मे माननीय न्यायलय से पिछले 15 वर्षो से भगोडा घोषित अपराधी को अथक प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर एक अदद तमन्चा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है ।

सम्बन्धित थाना शाहबाद मारकाण्डा जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा को आवश्यक कार्यवाही हेतु द्वारा दूरभाष अवगत करा दिया गया है। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 18/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

Tags:    

Similar News