एसएसपी सहारनपुर के नशा मुक्त अभियान से घबराकर अवैध नशा कारोबारी जमानत निरस्त करा जेल पहुंचा

एसएसपी सहारनपुरआकाश तोमर लेटेस्ट न्यूज

Update: 2021-12-11 03:50 GMT

सहारनपुर: युवा आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर के जिले में आगमन के बाद अपराधी प्रवृत्ति के लोंगों में हडकम्प मचा हुआ है. चूँकि आकाश तोमर ने प्रतापगढ़ जैसे जिलों में भी अवैध नशा के कारोबारियों का तिलिस्स्म तोड़ दिया. जहां उन्होंने कई करोड़ की शराब जमीन खुदवाकर निकलवाई थी. 

अब एसएसपी सहारनपुर के रूप में काम कर रहे है. जहां आज थाना सरसावा पुलिस द्वारा वाछित अभियुक्तगण अरविन्द व अंकित उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर प्रभावी प्रयास किये जा रहे थे । जिसके फलस्वरूप अभियुक्तगण अरविन्द उर्फ रोनी पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर और अंकित पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर पुलिस कार्यवाही के भय से आज को न्यायालय सहारनपुर मे उपस्थित होकर अपनी अपनी पुराने मुकदमो में जमानत तुडवाई जिसके फलस्वरूप न्यायालय द्वारा वाँछित अभियुक्तगण अरविन्द व अंकित उपरोक्त को जिला कारागार सहारनपुर भेजा गया.

वहीं दूसरी कामयाबी के तौर पर थाना बेहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आनन्द बाग कस्बा बेहट में सुरेश कुमार को बंधक बनाकर 25 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले 3 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, सुरेश कुमार को बंधकमुक्त कराकर कब्जे से फिरौती के 80,000/- रूपये, बैग व मोबाइल फोन बरामद किया. जिसकी संबंध में जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा दी गई. 

साथ ही तीसरी कामयाबी के रूप में मादक पदार्थ की बिक्री तथा तस्करी व अपराध रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 7.दिसंबर .2021 को थाना सरसावा पुलिस व क्राईम ब्रान्च ने की संयुक्त टीम ने अभियुक्तगण आसिफ पुत्र जमील अहमद अन्सारी निवासी म0नं0 223 ग्राम खैलम थाना अलीगंज जिला बरेली,अभि0 फिरोज अहमद पुत्र अबदुल गनी नि0 म0न0 333 मौ0 सैदपुर निकट हाकिंग्स स्कूल थाना इज्जतनगर जनपद बरेली, महिला अभियुक्ता नाजमा पत्नि आसिफ उर्फ बबलू निवासी ग्राम खैलम थाना अलीगंज जिला बरेली को बाद पुलिस मुठभेड 566 ग्राम स्मैक जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड अवैध अस्लाह व कारतूसो व कार जैस्ट न0 UP25CT-0823 02 मोबाइल फोन टेम्बो कम्पनी व मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का मय सिम के गिरफ्तार किया गया था. तथा मौके से दो अभियुक्तगण 1-अरविन्द उर्फ रोनी पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर 2- अंकित पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर जंगल व गन्ने की खडी फसल के रास्ते से फरार हो गये थे. जिन्होंने एक अन्य मामले में अपनी जमानत तुड़ाकर जेल में दाखिला करा लिया. 

Tags:    

Similar News