न्यूज़ चैनल द्वारा दारुल उलूम देवबन्द को कोरोना केंद्र बताए जाने पर उलेमा आग बबूला
देवबन्द।दारुल उलूम ने दी चैनल के खिलाफ थाने में तहरीर, वक्फ दारुल उलूम करेगा मानहानि का दावा एक टीवी न्यूज चैनल द्वारा दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम को कोरोना का केंद्र बताए जाने पर दोनों संस्थाओं के जिम्मेदारों ने कड़ा रोष जताया है।
दारुल उलूम देवबन्द के मोहतमिम ने उक्त इलैक्ट्रोनिक चैनल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, वही दारुल उलूम वक़्फ़ के मोहतमिम ने ग़लत खबर के लिए माफ़ी न मांगने पर चैनल के खिलाफ मानहानि के दावे की चेतावनी दी है।
सोमवार को कोतवाली में दी तहरीर में दारुल उलूम देवबन्द के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम अंसारी नौमानी ने कहा कि एक न्यूज चैनल के ट्विटर हैंडल पर दारुल उलूम को कोरोना का हॉटस्पॉट बताते हुए अब तक दारुल उलूम में 47 लोगों के सक्रमण की फेक न्यूज चलाई गई है। यह खबर एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली और समाज को तोडऩे वाली है। इससे देश भर में दारुल उलूम से मोहब्बत रखने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई है।
अंसारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। संस्था के अधिकांश छात्र अपने घरों को जा चुके है जबकि 1950 छात्र संस्था में है और यह सभी छात्र स्वास्थ्य विभाग की जांच में स्वस्थ पाए गए है। वहीं, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने भी उक्त चैनल पर चलाई गई खबर को तथ्यों के खिलाफ बताया है। कहा कि चैनल द्वारा माफी न मांगे जाने पर मानहानि का दावा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के चलते परीक्षाएं स्थगित होने के बाद संस्था के अधिकांश छात्र अपने घरों को जा चुके है। संस्था के छात्रावास में इस समय केवल 415 छात्र मौजूद है। जिनकी सूची प्रशासन के पास मौजूद है, और स्वास्थ्य विभाग उन सभी की जांच कर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दे चुका है ऐसे में इस तरह की तथ्यहीन खबर चलाना सिर्फ़ दारूल उलूम देवबन्द की छवि को बदनाम करने की साजिश चैनल ने की है।