यूपी उत्तराखंड की सीमा से धड़ल्ले से निकल रहे हैं अवैध खनन से भरे वाहन

खनन विभाग व प्रशासन सोया कुंभकरणी नींद

Update: 2020-08-26 15:52 GMT

यूपी उत्तराखंड के सीमावर्ती बंजारेवाला से खनन से भरे वाहन सरेआम सड़क पर दौड़ रहे हैं लेकिन खनन माफिया पहलवान पुलिस प्रशासन मेहरबान वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही है

पिछले 6 महीने से खनन से भरे वाहन दून हाईवे पर दौड़ रहे हैं लगता है थाना फतेहपुर बिहारीगढ़ की मिलीभगत से खनन माफिया सरेआम खनन का कारोबार करते हैं जबकि अवैध खनन से भरे वाहन पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं पुलिस प्रशासन जानबूझकर अनजान बना बैठा है और पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में कतरा रहा है जबकि हर रोज शिवालिक फार्म के अंदर से खनन से भरे सैकड़ों वाहनों का निकलना आम बात है लेकिन खनन विभाग और प्रशासन कुंभकरण की नींद सोता नजर आता है उल्लेखनीय है कि खनन माफिया पुलिस के संरक्षण में यह कार्य कर रहे हैं और बंजारेवाला जोन में 40 फुट गहरे गड्ढे खनन माफियाओं ने जेसीबी द्वारा खुदवा करवा दिए हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है जबकि उत्तराखंड की चौकी अमानत गढ़ में पुलिस ओवर लोड वाहनों से वसूली कर रही है जहां यह सब आपसी मिलीभगत से हो रहा है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर किस तरह से शिकंजा कस कार्यवाही अमल में लाता है और किस तरह से ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही की जाती है!

Tags:    

Similar News