23.मई को हीरालाल पीजी कालेज मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतगणना के द्रष्टिगत एसपी संत कबीर नगर आकाश तोमर ने ने निम्न प्रकार से रुट डायवर्जन किये जाने का निर्देश जारी किया।
1- खलीलाबाद से धनघटा के तरफ जाने वाले भारी वाहन रैना पेपर मील (नेशनल हाइवे ) के पास से मंझरिया,कटका, मैनसिर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
2- धनघटा की तरफ से आने वाले भारी वाहन मैनसिर, नौरगिया से कटाई चौराहा होते हुए भुवरिया (नेशनल हाइवे ) होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3- शहर क्षेत्र से सरैया बाईपास की तरफ जाने वाले समस्त वाहन बंजरिया / मधुकुंज / मेहदावल बाईपास होते हुए जायेंगे ।
4.(A) – मतगणना कार्मिक / प्रत्याशी / एजेण्ट / पुलिसकर्मी के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था शुगर मिल स्थित परिसर मे किया गया है ।
(B)- हाइवे पर मड़या चौराहा के पास भी दो पहिया वाहनो के पार्किंग की व्यवस्था किया गया है ।
5- हीरालाल पीजी कालेज के पास बने बैरियर पूर्वी / बैरियर पश्चिमी के बीच मे किसी भी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया जाता है ।
नोटः- रुट डायवर्जन दिनांक – 23.05.2019 को समय सुबह 05.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा ।