एसपी आकाश तोमर ने किया दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा, घटना मे प्रयुक्त पिस्टल की बरामद

Update: 2019-02-10 09:36 GMT

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक धनघटा मनोज कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा हरिवंशपुर गॉव के बाहर बंधे के पास से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद पिस्टल के साथ अभियुक्त रवि कुमार पुत्र रामचन्दर को गिरफ्तार कर लिया.  


अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि 16 जनवरी को सायंकाल मै सब्जी लेने के लिये गोविन्दगंज बाजार गया था. जहॉ पर पुरानी रंजिश को लेकर हड़ियामाफी के रहने वाले सलमान ने सर्वेश यादव को पिस्टल से कई गोली मारकर हत्या कर दी और भागने लगा. जिसके पीछे सर्वेश यादव का छोटा भाई प्रवेश उर्फ झन्नू व कोहलवा निवासी उमेश यादव पुत्र श्यामनयन व अन्य बहुत से लोग जिन्हे मै नही पहचानता था. जिसे दौड़ाकर उसे पकड लिया. उसके बाद उसकी ईट डण्डे से पीट-पीट कर उसको  मार डाला तथा उसको मारने के बाद उसके हाथ से पिस्टल छीनकर भागे, मै भी भीड़ के पीछे-पीछे गया था.  चूकि प्रवेश यादव उर्फ झन्नू मुझे जानता था इसलिये उसने मुझे पिस्टल दे दिया और कहा कि बाद मे मै तुमसे ले लूगा.


पिस्टल को लाकर मैने घर पर छिपाकर रख दिया था लेकिन पुलिस लगातार पिस्टल को खोज रही थी. डर के कारण आज मै पिस्टल को नदी के पास छिपाने के लिये ले जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया. पिस्टल के सम्बन्ध मे पूछने पर अभियुक्त ने अपने पैन्ट की बायी फैट से पिस्टल निकालकर यह कहते हुये दिया कि यह वही पिस्टल है जिससे सलमान ने सर्वेश यादव को गोली मारी थी जिसको प्रवेश यादव उर्फ झन्नू व उमेश यादव ने सलमान की हत्या कर छीन लिया था.

Tags:    

Similar News