शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज एसएचओ इंद्रजीत सिंह भदौरिया की कोरोना से मौत
इंस्पेक्टर इंद्रजीत भदौरिया की कोरोना से मौत
शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज एसएचओ इंद्रजीत सिंह भदौरिया की कोरोना से मौत हो गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ में इलाज करा रहे थे. जिनका इलाज के दौरान आज निधन हो गया.
अल्हागंज इंस्पेक्टर मूल रूप से उन्नाव के फत्तेपुर के रहने वाले थे। वह वर्ष 1989 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2013 में उन्हें सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला था। वर्ष 2020 में हाल ही में उन्हें इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन मिला था। इसके बाद वह मेरठ ट्रेनिंग गए थे। वहां से 22 जुलाई को वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।
सीओ जलालाबाद मंगल सिंह रावत को इंस्पेक्टर ने बुखार होने की शिकायत बताई। इसके बाद 25 जुलाई को रैपिट एंटीजोन टेस्ट किट से टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद आरटीपीसीआर कराई गई। जिसकी रिपोर्ट 30 जुलाई को आई, उसमें वह कोरोना पाॅजिटिव निकले। इसके बाद वह लखनऊ अस्पताल में भर्ती हो गए। उनका मकान भी लखनऊ में ही है। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी बुधवार रात करीब दो बजे मौत हो गई।