चिन्मयानंद जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत

जेल गेट से साथ रहे पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद व अन्य, रिहा होते ही हनुमातधाम पर चिन्मयानंद ने की पूजा अर्चना

Update: 2020-02-05 12:32 GMT

शाहजहांपुर। अपने ही विधि महाविद्यालय की छात्रा से रेप के मामले में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद बुद्धवार शाम करीब 5 बजे जेल से रिहा हो गए। जेल गेट पर पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद व पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में समर्थकों ने गुलाब के फूल देकर स्वागत किया।

बुद्धवार को जेल निकलते ही स्वामी चिन्मयानंद सीधे हनुमातधाम पहुंचे जहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इससे पूर्व उन्होंने जेल के भी पूजा की। हनुमातधाम से निकलकर वह मुमुक्षु आश्रम गए जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

Tags:    

Similar News