किसानों से सीओ ने दरोगा की गलतियों की मागी माफी, घेराव के लिए पहुंचे सैकड़ो किसान
किसानों की मांग पर सीओ ने सिपाही को हटाया,एक की शुरू की जांच।
अजीत पंडित
अपनी मांगों को लेकर निर्धारित समय पर थाने का घेराव करने के लिए एकत्र हुए सैकड़ो किसानों को देखकर प्रसासन के हाथ पांव फूल गए और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंचे सीओ सिटी ने किसानों की समस्याओं को सुन कर आश्वासन दिया और एक कास्टेविल को हटाने को कहा।
बता दे बिगत 17 जून को भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रबादी ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को लेकर पत्र देकर न्याय की मांग की थी।कार्यवाही ना होने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी।लेकिन पुलिस ने कोई कार्यबाही नही की जिस पर निर्धारित समय पर बृहस्पतिबार को सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों और बाइको से जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंचे किसानों के एकत्र होने की सूचना जब पुलिस प्रसासन को लगी तब पुलिस के हाथ पांव फूल गए और मामले को सुलझाने के लिए सीओ सिटी अरविंद कुमार को किसानों से वार्ता करने के लिए भेजा।जब अरविंद कुमार पहुंचे तब किसानों ने एक ना मानी और घेराब करने पर डटे रहे।
काफी मान मुंब्बल करने पर सीओ अरविंद कुमार ने दरोगा सतेंद्र कुमार की ओर से जिला प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव से माफी और शिकायत पर कास्टेविल कुमन कुमार को तत्काल हटाने का आश्वासन देकर सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने को कहकर दरोगा सतेंद्र कुमार की जांच कराने को कहा।लगभग तीन घण्टे तक चले धरने को काभी मिन्नतों के बाद खत्म कराया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल यादव,जिला प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव,तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार,नगर प्रभारी फ़रीद अंसारी,नगर अध्यक्ष मुन्ना लाल सक्सेना,रविन्द्र सिंह,जदुनाथ सिंह,लाला राम यादव,ब्रजमोहन गौतम,खुशीराम राठौर,अजय कुमार,जयवीर सिंह यादव,फिरोज खान,जगदीश सिंह,महेश सिंह सैकड़ो लोग मौजूद रहे।