ससुर ने किया रिश्तों को सर्मसार बहू की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या
शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बहू की हत्या करने ससुर फरार हो गया। वहीं हत्या के बाद ससुराल और मायके वालों में जमकर मारपीट हुई।
इस मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ससुर ने दहेज ना देने पर बहू की हत्या को अंजाम दिया है। घटना थाना सदर बाजार के मामूडी मोहल्ले की है | जहां ससुर इश्तियाक ने अपनी बहू गुलशन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद ससुर फरार हो गया।
वही जिला अस्पताल में ससुराल और मायके वालों में हत्या के बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि ससुर ने दहेज की मांग पूरी ना करने पर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद ससुर फरार है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।