परीक्षा देकर वापस लौट रहे दसवीं के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, साथी घायल
बाइक को ट्रेक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, एसपी कॉलेज का छात्र था प्रिंस
शाहजहांपुर। परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र की बाइक को ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि उसके साथी छात्र घायल हो गए।
शहर के मोहल्ला घंटाघर निवासी प्रेम रस्तोगी का बेटा प्रिंस रस्तोगी शहर के सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। प्रिंस की परीक्षा चल रही थीं। उसका सेंटर भावलखेड़ा स्थित पंडित रामदत्त पंचायत इंटर कॉलेज में था। शनिवार को प्रथम पाली में प्रिंस का चित्रकला का पेपर था। वह अपने दोस्तो के साथ बाइक से पेपर देने गया था। पेपर छूटने के बाद सभी छात्र वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान शहर की ओर से आ रही ट्रेक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दो बाइक से चारो दोस्त सवार थे। हादसे में प्रिंस और इसका दोस्त प्रज्ञान घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार सचिन और रमन को भी चोटे आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां डाक्टरों ने प्रिंस रस्तोगी को मृत घोषित कर दिया।
काश प्रिंस ने हेलमेट पहना होता......
मृतक छात्र प्रिंस रस्तोगी को हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जबकि उसके शरीर में और कहीं चोट नहीं थी। अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।