शाहजहांपुर: मोदी की रैली से लौट रहे किसानों पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, कई किसान घायल

Update: 2018-07-21 13:53 GMT
शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लौट रहे किसानों पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया है. भाजपाईयो की बस पर बीसलपुर शाहजहाँपुर मार्ग पर खनंका चौकी से पहले पथराव हुआ. बस मे सवार भाजपाइयो के सर फूट गए है . कई किसान घायल हुए है. 

भाजपाईयो की बस पर बीसलपुर शाहजहाँपुर मार्ग पर खनंका चौकी से गुजर रही है. घटना थाना निगोही क्षेत्र के गांव सडा़ खास की है. बस मे सवार भाजपाइयो के फूटे सिर, कई किसान घायल हो गए. बस के टूटे शीसे भी टूट गए है. मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को निगोही सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
 

Similar News