स्वामी पर लगे आरोपो पर एसआईटी टीम ने एसएस लॉ कॉलेज में की जांच, आरोप लगाने वाली छात्रा के हॉस्टल के कमरे को भी बारीकी से देखा
रोहित यादव
शाहजहाँपुर। पूर्व गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली छात्रा के हॉस्टल के कमरे की जांच करने एसआईटी टीम एसएस लॉ कॉलेज पहुंची। जहां एसआईटी टीम ने अपनी जांच पड़ताल की। वहीं एसआईटी टीम छात्रा के घर भी जांच करने पहुंची।
शनिवार को एसआईटी टीम कॉलेज पहुंची जहां सबसे पहले टीम ने हॉस्टल के उस कमरे को खोलकर देखा जहां छात्रा रहा करती थी। कॉलेज में एसआईटी ने प्राचार्य समेत कई अन्य कमरों का भी जायजा लिया। एसआईटी ने प्राचार्य अवनीश कुमार से भी बातचीत कर मामले में जानकारी जुटाई। खबर है कि जब शनिवार को एसआईटी की टीम उनके घर की जांच करने पहुंची तो चिन्मयानंद अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। एसआईटी ने उनके घर में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की।
गौरतलब है कि एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाकर रक वीडियो वायरल किया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। आईपीएस नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में 16 सदस्यी टीम इस मामले की पड़ताल में लगी है।