बरेली शिवसेना जिला प्रमुख को गिरफ्तार करे जाने पर, शामली के शिवसैनिक उतरे सड़कों पर
जनपद शामली के शिव चौक पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रभारी मुकेश त्यागी व जिला प्रमुख जितेंदर निरवाल के नेतृत्व में बरेली पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए बरेली जिला प्रमुख शिवसेना पंकज पाठक को गिरफ्तार करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सुरजीत सिंह को सौंपा.
दरअसल आपको बता दें जनपद शामली के शिव चौक पर शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के द्वारा सैकड़ों शिवसैनिकों ने बरेली जिला प्रमुख पंकज पाठक व तीन अन्य शिवसैनिकों को अवैध रूप से गिरफ्तार करने के मामले में शामली में जोरदार प्रदर्शन किया वह पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी भी की.
इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि बरेली सुभाष नगर थाने के प्रभारी हरीश चंद जोशी ने अधिकारियों को गुमराह कर गलत प्रक्रिया करने लगे जहां शिवसेना बरेली जिला प्रमुख पंकज पाठक को कुछ लोगों के इशारे पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं जिला प्रमुख शामली जितेंद्र निरवाल ने कहा कि इस मामले में इंस्पेक्टर सहित अन्य दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने तक शिवसेना कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेंगे, वहीं इस मामले को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एसडीएम शामली सुरजीत सिंह को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम सौंपा.