नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड कर लिया
Fed up with molestation and blackmailing, a minor girl committed suicide.
शामली में एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी परिजन जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, किशोरी ने दम तोड़ दिया था इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि छेड़छाड़ के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था वही इस बार जेल भी गया था, वही जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने किशोरी के साथ ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी थी।
पूरा मामला थाना झिंझाना क्षेत्र के चौकी चौसना क्षेत्र के एक गांव का है यहां एक किशोरी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर मर्द का के पति ने छेड़छाड़ के आरोप के खिलाफ पुलिस चौकी पर तहरीर दी है ,कि आरोपी आरोप है कि गांव का तालिब पुत्र इरफान किशोरी से छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग करते हुए परेशान कर रहा था इससे शुद्ध होकर नाबालिक छात्रा ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली पीड़ित की शरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों का आरोप है कि गांव के तालीम नाम के लड़के ने वर्ष 2022 में भी किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की थी जिसेसपा के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी तालिब को जेल भेज दिया था ,इस पर मुकदमा चल रहा है आरोपी तालिब जेल से जमानत पर आने के बाद वह लगातार किशोरी को परेशान कर रहा था तथा अदालत में चल रहे मामले में अपने पक्ष में बयान देने का दबाव भी बना रहा था बयान न देने पर किशोरी की अश्लील फोटो व वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की लगातार धमकी भी देता था।
इससे किशोरी को अपमानित महसूस कर रहा था इसके बाद पीड़ित लड़की ने जहर का सेवन कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली इस संबंध में परिजनों ने तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सूचना पर का कारण अमरदीप मौर्य एसपी शामली आप सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस परिवार को कठोर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।