शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी, पचास लाख रुपए कीमत की अवैध शराब की बरामद

यह शराब पंजाब के मोहाली जनपद से तस्करी कर लखनऊ ले जाई जा रही थी। आगामी चुनावों के दौरान इस शराब को खपाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है

Update: 2019-02-06 13:41 GMT

शामली : उत्तरप्रदेश के जनपद शामली में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की बढ़ी हुई सक्रियता के चलते पचास लाख रु. की अवैध शराब बरामद हुई है. जिसमें दो शातिर तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े जिन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया. 

थाना झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शराब से पूरी तरह भरा हुआ ट्रक जिसमें क़रीब 1000 पेटियों में 10,000 लीटर शराब भरी हुई थी, जिसको चेकिंग के दौरान क़ब्ज़े में लिया।

यह शराब पंजाब के मोहाली जनपद से तस्करी कर लखनऊ ले जाई जा रही थी। आगामी चुनावों के दौरान इस शराब को खपाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। शामली पुलिस ने शराब तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।

शामली कप्तान अजय कुमार ने अपनी टीम को शाबाशी देते हुए रूपया बीस हज़ार का ईनाम भी दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News