एमएलसी चुनाव लाइव अपडेट: एमएलसी चुनाव में 45 कंडीडेट मैदान में

Update: 2020-12-01 07:45 GMT

उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड में आज स्नातक ओर शिक्षक पद पर चुनाव कराए जा रहे हैं। यह चुनाव 9 जनपदों में किये जा रहे है। जितमे 45 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। वही एमएलसी चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव कराए जा रहे हैं। वही शामली में वोटिंग के दौरान हल्की भीड़भाड़ भी देखने को मिली है। जहाँ कोविड को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं के लिए मास्क, सेनेटाइजर, टेम्परेचर मशीन ओर हैंड ग्लाउज की विशेष सुविधा रखी गयी है। जहाँ वोटर्स कोविड के अनुरूप अपना मतदान कर रहे हैं। वही पुलिस और प्रशासन द्वारा चुनाव संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। अभी तक स्नातक पद पर 4.4% व शिक्षक पद पर 5.7% मतदान हुआ है।

दरअसल विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव आज शुरू हो गया है। जो सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। वही मेरठ खंड में स्नातक ओर शिक्षक एमएलसी चुनाव 9 जिलो में मतदान किया जा रहा है। जिसमें कुल 45 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जहाँ स्नातक पद पर 30 प्रत्याशी ओर शिक्षक पद पर 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। देखा जाए तो अबकी बार एमएलसी चुनाव में राजनीतिक पार्टियां भी दाव खेल रही है। शामली में बीजेपी और सपा ने भी अपना कंडीडेट चुनाव मैदान में उतारा है। जहाँ जनपद शामली में वीवी इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र बनाया गया है। वही पूरे जनपद में 19 मतदान केंद्र बनाये गए है। जहां पर आज 11135 मतदाता अपने मत का वोट करेंगे। वही चुनाव आयोग ने एमएलसी चुनाव को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कराने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिसमें आने जाने वाले सभी वोटर्स का टेम्परेचर चेक किया जा रहा है साथ ही उसके हाथ सेनेटाइज कर पॉलीथिन हैंड ग्लाउज दिए जा रहे है जिसके बाद ही मतदाता को वोटिंग करने की अनुमति दी गई है।

 एमएलसी चुनाव पर शामली बीजेपी विधायक तेजेन्द्र निर्वाल का कहना है कि एमएलसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। अभी तक शिक्षको की जो मांगे थी वह किसी ना किसी माध्यम से अपनी मांग रखते रहते थे। लेकिन उनकी ज्यादातर मांगे अधूरी ही रह जाती थी। क्योंकि जो उनके निजी प्रतिनिधि थे वह अपने निजी एजेंडा पर काम करते थे और शिक्षकों पर कोई ध्यान नहीं देते थे। अब भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों की सब मांगे पूरा करेगी। क्योकि शिक्षकों की सभी मांगों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। वही सभी मांगो को घोषणा पत्र में शामिल करने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी वोट मांगने के लिए आई है। निश्चित रूप से घोषणा पत्र में शामिल की गई सभी मांगो को चुनाव खत्म होने के बाद पूरा किया जायेगा।

Tags:    

Similar News