16 फ़रवरी की रात हुई लूट का 4 घण्टे के भीतर हुआ ख़ुलासा, एसपी अजय कुमार ने दिया पुलिस टीम को 20 हजार का नकद इनाम
SP Ajay Kumar gave cash of Rs 20,000 to police team
शामली पुलिस का एक और सराहनीय कार्य सामने आया है. जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान अजय कुमार पाण्डेय की टीम ने शराब विक्रेता के साथ 16 फ़रवरी की रात हुई लूट का 4 घण्टे के भीतर हुआ ख़ुलासा करके 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिए, एसपी ने अपनी पुलिस टीम को नकद इनाम देकर हौसलाअफजाई की.
एसपी शामली अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन बदमाशों को गिरफ्तार करते समय पुलिस और बदमाशों से ज़बर्दस्त मुठभेड़ भी हुई है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों से लूटी गई 100 % नक़दी और अन्य काग़ज़ात भी बरामद हुए है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन 4 शातिर बदमाशों को दबोच लिया है. इनके पास भारी मात्रा में असलाह व कारतूस भी मौक़े से बरामद हुए है.
शामली एसपी अजय कुमार ने टीम को 20 हज़ार रूपये का नक़द ईनाम दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा प्रदान करना और कानून का राज कायम करना ही उनका उद्देश्य है. जो इनकी सीमा तोड़ेगा उसको दंड निश्चित ही मिलेगा. कानून को हाथ में लेने वालों के लिए सिर्फ जेल ही जगह उचित है.