शामली: साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए SP ने किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के सभी बैंकों सहित स्कूल कॉलेजों के बाहर साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए ई सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा

Update: 2020-02-17 08:35 GMT

शामली। शामली पुलिस के द्वारा सोशल ठगी व साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज जनपद के पुलिस अधीक्षक शहर के झिंझाना रोड स्तिथ बीएसएम स्कूल में पहुंचकर छात्रों जनपद की पुलिस द्वारा यह अभियान एक सप्ताह के लिए चलाया जा रहा है अभियान के तहत पुलिस द्वारा नगर के सभी बैंक, स्कूल, व्यापारी आदि को जानकारी दी जा रही है व साइबर सुरक्षा से संबंधित पत्र भी चस्पा किए जा रहे है।

बतादें कि जनपद में साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस गमहिर दिखाई दे रही है जिसके तहत आज एसपी शामली विनीत जयसवाल आज सिटी के झिंझाना रोड स्तिथ बीएसएम स्कूल में पहुंचे और छात्रों साइबर क्राइम को रोकने हेतु महत्व पूर्ण जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के सभी बैंकों सहित स्कूल कॉलेजों के बाहर साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए ई सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा जिसमें क्राइम जैसे अज्ञात कॉलर द्वारा एटीएम का पिन व सीसीटीवी ,विवी,और ओटीपी पूछ कर ठगी करने जैसे बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए 11 सूत्रीय एक नोटिस चस्पा करते हुए नगर के जिम्मेदार लोगों को जानकारी दी है।


पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम से होने वाली महत्वपूर्ण जानकारी दी इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी अज्ञात व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य ना बने ताकि बिना किसी व्यक्ति को पहचान किए अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ना जोड़ें फेसबुक इंस्टाग्राम ब्लॉक ट्विटर और चैट रूम आदि जैसे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सोशल नेटवर्क साइट्स पर अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता फोन नंबर जन्म तिथि और जन्म का स्थान आदि तथा वर्तमान लोकेशन कभी भी शेयर ना करें आदि अनेकों जानकारियां उन्होंने दी पुलिस अधीक्षक ने नगर वासियों से अपील की है कि वह बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बैंक बैंकों सहित स्कूल कॉलेजों के बाहर पंपलेट भी चस्पा किए।


Tags:    

Similar News