एसपी शामली अजय कुमार के अभियान से मचा जिले में हडकम्प!

Update: 2019-01-17 14:38 GMT
IPS Ajay Kumar Pandey, SP/Shamli

 शामली: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जब से जनपद का कार्यभार ग्रहण किया है तब से रोज कोई न कोई दिशा निर्देश देकर एक नया कारनामा करते नजर आ रहे है. एसपी अजय कुमार द्वारा निर्धारित मुख्य-मुख्य प्राथमिकताएँ निम्न है जिसके अनुसार जिले को अपराध मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि उनके इस आदेश से पुरे जिले की पुलिस और अपराधियों में हडकम्प मचा हुआ है. 


निर्धारित मुख्य-मुख्य प्राथमिकताएँ

1. अपराध पर लगाम

2. अपराधियों पर सख़्ती के साथ नकेल

3. भ्रष्टाचार पर शून्य-सहनशीलता यानि ज़ीरो टोलरैंस

4. भ्रष्टाचारी और अनुशासनहीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ उनका ज़िले से बाहर स्थानान्तरण

5. आमजनमानस व व्यापारी-बन्धुओं की सुरक्षा व उनके साथ उत्तम व्यवहार

6. जनप्रतिनिधियों और मीडिया-बन्धुओं के साथ यथोचित व सम्मानपूर्वक व्यवहार

7. नारी-सुरक्षा व उनके सशक्तीकरण हेतु विशेष अभियान

8. अवैध नशाख़ोरों व नशे के सौदागरों को बेनक़ाब कर सलाखों के पीछे भेजने का विशेष अभियान

9. तफ्तीशों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण। विवेचना में जिनके नाम ग़लत पाये जाएँ उनके नाम थानों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराना ताकि किसी का उत्पीड़न ना हो

10. अफ़वाह फैलाने वाले, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले और दलालों-बेईमानों को उनकी सही जगह-यानि जेल-तक पहुँचाने का विशेष अभियान

11. सम्मानित व्यापारियों, अन्य विभागों व जन-सहयोग से ट्रैफ़िक व्यवस्था में सुधार के सतत् प्रयास

एसपी अजय पाण्डेय जिले में अपराधियों के खिलाफ ही नहीं उनके शरणदाताओं के खिलाफ भी अभियान छेड़े हुए है. इन अभियानों से ही जिले से अपराध का नामोंनिशान तक मिट जाता है. 

Full View

Tags:    

Similar News