12 घण्टे के भीतर अपराधियों की कमर-तोड़-कार्यवाही के चलते शामली पुलिस का परचम हुआ बुलन्द
शामली : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय की अपराधियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम शामली में पुरी तरह रंग ला चुकी है, अब आम आदमी भी अपनी शिकायत एसपी से फोन पर कर लेता है वहीं कुछ परिवार जो शामली से पलायन किये थे उन्होंने वापसी कर एसपी के अपराध कंट्रोल करने की प्रक्रिया पर मुहर लगा दी है।
जिले में आज तीन बड़ी कार्यवाही हुई
बड़ी कार्यवाही—(थाना थाना भवन) शराब तस्करों से ज़बर्दस्त मुठभेड़, सरगना क़ुर्बान हुआ पुलिस की गोली से घायल, दो दुर्दान्त शराब तस्कर गिरफ़्तार, 1000 लीटर से अधिक शराब, 1 टाटा 407, 1 सैन्ट्रो कार, 2 असलहे और 10 ज़िन्दा कारतूस बरामद।
दूसरी बड़ी कार्यवाही—(थाना झिंझाना) असलहा तस्करों पर कमर-तोड़ कार्यवाही। इसमें 25 मुकद्में सिर पर ढोने वाला शातिर तस्कर ज़ाकिर हुआ गिरफ़्तार। 21 तैयार असलहों की बड़ी खेप हुई बरामद। साथ ही, भारी मात्रा में असलहा बनाने की मशीनें हुईं बरामद।
तीसरी बड़ी धरपकड़—(थाना कैराना) कुख्यात असलहा तस्कर और शातिर अपराधी हारून और आसिफ़ गिरफ़्तार। क़ब्ज़े से बने-अधबने 25 घातक असलहे पुलिस ने किए ज़ब्त। भारी मात्रा में बन्दूक़ बनाने के औज़ार और मशीनें हुई बरामद।
इन तमाम कार्यवाहियों से न केवल दुर्दान्त अपराधी हतोत्साहित हुए हैं, वहीं जेल में बन्द कई अपराधी जेल से बेल करा कर बाहर आने से भी कतराने लगे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़, आमजनमानस का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है; लोग बेझिझक अपनी बात अपने एसपी से कह रहे है, शामली कप्तान अजय कुमार को सीधे सूचनाएँ मिल रही हैं, और उन पर शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।