शामली में युवक ने तडफ तडफ कार सडक पर दी जान, लेकिन नहीं पहुंची एम्बुलेंस
अमर राठी
शामली में स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल चरमरा गई है और आए दिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है ताजा मामला आज का है जब एक युवक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया और वह सड़क पर पड़ा आधे घंटे तक तड़पता रहा एंबुलेंस को फोन करने के बावजूद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और आज फिर एक व्यक्ति अपना जीवन गवा बैठा।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सिसौली बस स्टैंड के समीप का है जहां बाइक पर जा रहे एक युवक को पीछे से तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया आस-पड़ोस के लोगों ने युवक को आनन-फानन में उठाकर सड़क किनारे लेट आया जिसके बाद वहां पर मौजूद एक दुकानदार ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची घायल व्यक्ति आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा लेकिन एंबुलेंस वहां पर नहीं पहुंची जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस तत्काल 10 मिनट में मौके पर पहुंची और घायल युवक को उठाकर शामली के जिला चिकित्सालय भर्ती कराया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल युवक कौन है कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इस बात का भी पता नहीं चल पाया है पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
एंबुलेंस का समय पर पहुंचने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 3 दिन पहले एंबुलेंस ने मिलने के कारण एक युवक अपनी बीमार पत्नी को रेडी पर अस्पताल ले जाता है और आज एक अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार देने पर उसके घायल अवस्था में आधे घंटे तक सड़क पर पड़े तड़पता रहना और एंबुलेंस का समय पर ने पहुंचना शामली में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है अगर फोन करते ही समय रहते एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच जाती है और घायल युवक को समय रहते इलाज मिल जाता तो शायद उस युवक की जान बचाई जा सकती थी।