फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे 2 वाहन बरामद, 2अभियुक्त गिरफ्तार - एएसपी श्रावस्ती

Update: 2019-08-17 11:36 GMT

श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे ने गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में चलाए जा रहे हैं संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग अभियान के अंतर्गत 16.अगस्त .2019 को थाना सोनवा पुलिस व एसपी स्पेशल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे संदिग्ध गतिविधि में लिप्त 2 वाहन बरामद तथा 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये.

 एएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष सोनवा मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 2 गाड़ी जो फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलायी जा रही है तथा संदिग्ध गतिविधि में लिप्त है, जो इस वक्त भिनगा बहराइच रोड से बहराइच की तरफ जा रही है. इस सूचना पर तत्परता के साथ कार्य करते हुए स्पेशल टीम को साथ लेकर लक्ष्मणनगर से आगे भिंनगा की तरफ के पुल के पास भिनगा के तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे की तभी एक महिन्द्रा बोलेरो गाड़ी सफेद रंग तथा दूसरी मारुति अल्टो सफेद रंग आते हुए दिखायी दिया, जिसे रुकवाया गया तथा गाड़ी चालकों से गाड़ी के कागजात को मांगा गया जो दिखाने में असमर्थ रहे. 

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अपना नाम, पता कमलेश सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह ग्राम मटखनवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती संजय सोनी पुत्र जीवनलाल निवासी भगंहा बाजार थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती, इनके द्वारा बताया गया कि गाड़ी को फाइनेंस कंपनी की मदद से खरीदते हैं इसके पश्चात गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते हैं. जिससे फाइनेंस कंपनी किसी प्रकार की कार्यवाही न कर सके. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है. 

Tags:    

Similar News