(संजय शुक्ला)
श्रावस्ती। लार्निग सेंटर के उदघाटन के मुख्य अथिति पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि इस सेंटर से लालफीताशाही से लोगो को निजात मिलेगी इस सेंटर से ग्रामीण स्तर पर आय, निवास, जाति आदि प्रमाण पत्र सरलता से बनाने का काम किया जाएगा,ग्रामीणों को भटकना न पड़े या सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
मोदी जी ने प्रदेश व देश में डिजिटल इंडिया की जो पहल की थी वह अब साकार हो रहा है, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणो को बेहतर तरीके से आय जात निवास प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जाएगा ,आज यह एक निश्चित तौर पर बेहतर पहल है और आने वाले समय में यह ग्राम पंचायतों में मील का पत्थर साबित होगी इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र प्रसाद पांडे, ग्राम सचिव बद्री प्रसाद मिश्रा, पीतांबर ओझा, डीडी पंचायती राज एसएन सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।