राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव बने गोंडा के सर्वेश पाठक

Update: 2020-01-10 13:07 GMT

स्वप्निल द्विवेदी

गोंडा। भाजपा की प्राणित राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश दादा मोरे ने गोंडा के सर्वेश पाठक को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, सर्वेश पाठक को राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया, जिससे जिला ही नहीं देश के युवाओं में खुसी की लहर है, जगह जगह उनके स्वागत के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ा, और खुसी से जिले में जगह जगह मिठाईया बाटी गई। युवा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता गौरव शर्मा ने भी सर्वेश पाठक को माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। सर्वेश पाठक ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक माधव भंडारी, का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News