संजय शुक्ला
श्रावस्ती जनपद में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे के कुशल नेतृत्व में समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों की चेकिंग कर बैंक में लगे सीसीटीवी सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई।
एएसपी बीसी दुबे ने बैंक में उपस्थित लोगों को सुरक्षा की जानकारी दी , व जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भारतीय स्टेट बैंक शाखा भिनगा व आर्यावर्त बैंक शाखा सोनवा सहित अन्य बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया।
बता दें कि जनपद में अपराध को लेकर पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है, जिले में समय समय पर चेकिंग रूटीन चलता रहता है।