सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से सपा प्रत्याशी की जीत के बाद लगे देश विरोधी नारे।
पुलिस ने दर्ज किया प्राथमिकी ।
डुमरियागंज से समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक सैयदा खातून की जीत के बाद उनके समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि सैयदा ने मुख्यमंत्री के खास विधायक रहे और हिंदूवादी नेता राघवेंद्र सिंह को 771 वोटों से पराजित की हैं।
पुलिस ने दर्ज किया FIR.
इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस ने 15 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज किया है।