सडक पर गिरे पेड़ को हटा रहे पुलिसकर्मियों को डीसीएम ने रौंदा, एक की मौत एक गंभीर घायल
उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में उसका थाना क्षेत्र के उसका धानी मार्ग के पास सड़क पर पेड गिर गया था। यही गिरे पेड़ को हटाने के चक्कर में डीसीएम ने उसका थाना क्षेत्र में तैनात दो सिपाही को बेरहमी से रौंद दिया।
इस हादसे में एक सिपाही नागेंद्र यादव की मौत हो गयी और एसआई सुमेंदर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उनको तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया और उनके ऊपर इलाज चल रहा है।
इस दुर्घटना करनेवाले डीसीएम गाड़ी के चालक को पकड़ा लिया गया है। उस्का थाना की पुलिस अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर रही है। इस हादसे से पुरे जिले की ही नहीं प्रदेश की पुलिस शोक में दूब गई है। उन पुलिस कर्मियों को नहीं मालुम था कि यह पेड़ उनकी जान ले लेगा। जनहित के लिए एक की जान चली गई और एक जिन्दगी और मौत के बीच सन्घर्ष कर रहा है।