भारत नेपाल सीमा के लोहटी बॉर्डर से 2 बोरी चीनी को सप्लाई करते हुए एक तस्कर को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया है, अजय यादव निवासी बनचौरा थाना शोरतगढ़ को एसएसबी 83 बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी के अधिकारियों को सौप दिया है।
सत्यपाल सिंह कौशिक Special Coverage News