सिद्धार्थनगर: जनपद के तीन छात्र यूक्रेन के खारकिव शहर में फंसे हैं, उन्होनें वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की अपील की है। भरड़िया निवासी अखलाक सिद्दकी, असनार निवासी आमिर अहमद और बंधवा नानकार निवासी राहुल प्रताप पांडेय शामिल हैं। अखलाक ने बताया कि हम यूक्रेन खारकीव में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करते हैं । रूस से हमले के बाद हमें कॉलेज के हॉस्टल में रखा गया है, हम काफी डरे हुए हैं भारत सरकार हमारी मदद करे और हमें वापस अपने देश बुला ले।