UP MLC Election 2022 : सपा समर्थकों पर केस दर्ज, चुनाव में खरीद-फरोख्त का लगा आरोप
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में चुनाव में धांधली की खबरें भी सामने आ रही है। स्थानीय प्राधिकारी सुलतानपुर-अमेठी चुनाव में खरीद-फरोख्त के आरोप में पुलिस ने सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर की गई है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था इसमें सपा जिला सचिव रामहेत यादव व जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद के मध्य एमएलसी चुनाव में प्रधान और बीडीसी के खरीद फरोख्त की बात हो रही है।
ऑडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निवर्तमान एमएलसी व भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह ने इसे संज्ञान लिया। उन्होंने पुलिस में तहरीर दी कि यह पारदर्शी चुनाव के लिए सही नहीं है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर,अनिल प्रजापति ने कहा कि राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई की जा रही है। हमारे द्वारा इस प्रकार की कोई बात किसी से की ही नहीं गई है। अगर कोई अपने आपस की बातचीत में मेरा नाम ले रहा तो मैं दोषी कहां से हो गया। सीओ मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि जगदीशपुर थाने में अनिल प्रजापति, रामहेत यादव और इजहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।