उत्तराखंड में सीएम के बदले बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष, बंशीधर भगत की हुई छुट्टी
उत्तराखंड से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष पद से बंशीधर भगत (Banshidhar Bhagat) के बदले मदन कौशिक (Madan Kaushik) को उत्तराखंड भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी पत्र में तत्काल प्रभाव से मदन कौशिक को भाजपा उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संगठनात्मक नियुक्ति के पत्र में जगत प्रकाश नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा मदन कौशिक को उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें के अभी बीते दिन ही राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर उनकी जगह गढवाल के सांसद तीरथ सिंह रावत को नया सीएम बनाया गया है. फ़िलहाल राज्य के दोनों मुख्य पदों पर बदलाब हो गया है.