पिथौरागढ़ में कैंटर पर गिरा पहाड़ का मलबा, दबकर ड्राइवर- क्लीनर की दर्दनाक मौत
कैंटर का अगला हिस्सा मलबे में दब गया, जबकि कैंटर का पिछला हिस्सा टूटकर खाई की तरफ लटक गई।
पिथौरागढ़- पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरना के पास चट्टान का मलबा कैंटर के ऊपर गिर गया। हादसे में कैंटर के ड्राइवर व क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की सांय लगभग छह बजे कैंटर संख्या यूके 05सीए-1713 पिथौरागढ़ से घाट की ओर जा रहा था। जैसे ही कैंटर गुरना मंदिर के समीप पहुंचा चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर उसके ऊपर गिर गया। कैंटर का अगला हिस्सा मलबे में दब गया, जबकि कैंटर का पिछला हिस्सा टूटकर खाई की तरफ लटक गई।
हादसे में हादसे में सूखीढांग निवासी कैंटर चालक नवीन कुमार (25) तथा कंडक्टर सूरज कुमार (20) की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे।
जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया जा सका और चालक नवीन और क्लीनर सूरज के शव निकाले जा सके। पुलिस ने दोनो के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।