उत्तर प्रदेश में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अब उत्तराखंड भी कमिश्नरी सिस्टम की बात करने लगा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब दो जिलों में कमिश्नरी लागू करने की बात कही। इन जिलों में सूबे की राजधानी देहरादून और धर्म की नगरी हरिद्वार की चर्चा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अक्सर वो सख्त निर्णय लेने में माहिर माने जाते है। कानून व्यवस्था को लेकर सीएम धामी गंभीर है इसलिए एक बड़ा फैसला ले सकते है।
अब सीएम धामी हरिद्वार, देहरादून में कमिश्नर प्रणाली पर लागू करने पर विचार कर रहे है। जिसमें IG रैंक के अफसर पुलिस कमिश्नर बनाए जाएंगे। दोनों जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो सकती है।
विकास के कामों को लेकर CM धामी की अलग पहचान मानी जाती है। उत्तराखंड को रोज नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते है,।