उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश जाकर वहां की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था, अब उत्तराखंड सरकार ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मिलकर अब प्रदेश में शिक्षा को उन्नत करेंगे. इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश जाएंगे और वहां की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि हमने यूपी की कुछ योजनाओं को अपने प्रदेश में शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं, हमारी भी कई योजनाओं को उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में लागू किया जाएगा. हमारी जो तीन प्रमुख योजनाएं यूपी में लागू होंगी उनमें से प्रमुख रूप से तीन योजनाएं शामिल हैं.
उन्होंने बताया उत्तराखंड की जिन 3 योजनाओं को उत्तर प्रदेश सरकार शुरू करने पर विचार कर रही है. वह, मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, कलेक्टर स्कूल जो कि देश में हमने पहली बार शुरू की है. इसमें छात्रों को आने जाने का किराया भी हम दे रहे हैं. इसके साथ तीसरी और महत्वपूर्ण है जो योजना है जो टॉपर बच्चे हैं उनको सुपर हंड्रेड के तहत एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग करवाना.