उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरी बस, 27 यात्री थे सवार… 3 की मौत! रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बस दुर्घटना में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा चुका है।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार देर रात्रि लगभग 9 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास गंगोत्री से लौट रही एक यात्री बस के गिरने उसमें सवार 3 लोगों की मृत्यु हो गयी और 26 अन्य घायल हो गये। सभी घायलों को रेस्क्यू कर विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है जिन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ज्यादातर यात्री हल्द्वानी के बताये गये हैं ।
जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी से आज तड़के प्राप्त सूचना के अनुसार गंगनानी बस दुर्घटना में तीन महिला यात्रियों की मृत्यु हुई है और 26 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे। मृतक महिला हल्द्वानी की बताई गयी है।
बस दुर्घटना में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा चुका है। जिलाधिकारी स्वयं जिला अस्पताल में मौजूद हैं और घायलों की शिफ्टिंग और उपचार की निगरानी कर रहे हैं। गम्भीर रूप से घायल वाहन चालक विजय कुमार को भी एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
गंगनानी बस हादसे में घायल रमेश चंद्र तिवारी (62 वर्ष) उनकी पत्नी गीता (59 वर्ष) और एक अन्य महिला दीपा पांगती (55 वर्ष) सभी निवासी हल्द्वानी को भी उपचार के लिये एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस प्रकार अभी तक कुल पाँच घायलों को एम्स के लिये रेफर किया गया है।
देर रात्रि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल को रवाना कर दिया गया था।