BJP MLA Harvansh Kapoor passes away:बीजेपी विधायक हरवंश कपूर का निधन
BJP MLA Harvansh Kapoor passes away
उत्तराखंड म बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा जब उसके सबसे वरिष्ठ विधायक हरवंश कपूर का आज निधन हो गया. उनके निधन इ बीजेपी के लिए एक बड़ा सदमा है पूरे उत्तराखंड बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है.
हरवंश कपूर इस समय देहरादून की कैंट विधानसभा से विधायक है. हरवंश कपूर जी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों प्रदेशों के सदन में सदस्य रह चुके है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है ऐसे समय में उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है.
हरवंश कपूर विधायक के साथ साथ उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके है. उनक निधन पर सीएम पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अपने एक सरंक्षक को खो दिया है.