उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किया यूनिफ़ार्म सिविल कोड कानून लागू और बोली ये बात!

Update: 2022-03-24 12:56 GMT

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज नई सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। 12 फरवरी 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि हमारी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। आज हमने तय किया है कि हम इसे जल्द ही लागू करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे और वो कमेटी इस कानून का एक ड्राफ्ट तैयार करेगी और हमारी सरकार उसे लागू करेगी। आज मंत्रिमंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है। अन्य राज्यों से भी हम अपेक्षा करेंगे कि वहां पर भी इसे लागू किया जाए। 

बता दें कि चुनाव मे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यूनिफ़ार्म सिविल कोड लागू किए जाने के लिए कमेटी घोषित कर दी है। अब ड्राफ्ट तैयार किए जाने के लिए। 

Tags:    

Similar News