Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: जब सीएम खाने लगे ठेले पर राजमा-चावल, तो कैसे ले रहे हैं स्वाद
जब कोई किसी बड़े पद पर या बेहद मशहूर और अमीर हो जाता है तो उसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें सोचते हैं| लोग उसे खुद की कार्यशैली से एकदम अलग मानने लगते हैं| वह ऐसा नहीं करता होगा, वैसा नहीं करता होगा| लेकिन शायद ऐसा नहीं है| इंसान कुछ भी हो जाए, कहीं भी पहुंच जाए| वह भी वो सबकुछ करता है जो जीवन में हम कर रहे हैं| हां ये बात अलग है कि थोड़ा बहुत फर्क आ जाता है|
बरहाल, खबर उत्तराखंड सीएम से जुड़ी हुई है| उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) कुछ ऐसा करते दिखे हैं, जिसे देखकर लोग चौंक गए और कहने लगे कि एक सीएम ऐसा कर रहा है|
बतादें कि, उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी एक ठेले पर राजमा-चावल खाते नजर आये| अपने साथियों के साथ पुष्कर सिंह धामी ठेले पर राजमा-चावल खाने पहुंचे| बताया जाता है कि, जिस ठेले पर CM पुष्कर सिंह धामी राजमा-चावल खाने आये थे, वह उनके एक पुराने दोस्त का ठेला है| CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद यह बात बताई| धामी ने कहा कि रुद्रपुर में अपने पुराने दोस्त के ठेले पर मेरा आना हुआ और यहां मैंने अपने साथियों के साथ राजमा-चावल का स्वाद लिया| धामी ने कहा कि मैं एक दोस्त, भाई और मुख्य सेवक के रूप में हमेशा उत्तराखण्ड के लोगों के साथ खड़ा हूँ|