मिल्कीपुर में एक वोटर ने डाले छह वोट, वीडियो वायरल, अखिलेश ने किया सवाल मच गया हड़कंप
मिल्कीपुर में वोटिंग के बीच अखिलेश के ट्वीट से BJP में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उप चुनाव हो रहा है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले से प्रशासन पर सवाल उठा रहे थे लेकिन उनके सवालों को आज तब और ज्यादा बल मिला जब सोशल मिडिया में एक वोटर का वीडियो वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में वोटर खुद कह रहा है की उसने के बूथ पर ६ वोट बीजेपी के पष्क्ष में डला है. उनके इस बात का रििपोटर ने दो बार तस्दीक किया . उनका जबाब था हम हिन्दू है मुसलमान के खिलाफ वोट किया है. तो आप समझिये विपक्ष के नेता भलीभांति समझें की आखिर जनता के और विपक्ष के बीच में जो मतिभ्र्रम फैलाया है वो खतरनाक है. इसी के चलते पुरे देश में खलबली मची हुई है.