शामली में दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर,एक महिला समेत कई लोग घायल

दोनों पक्षों के मारपीट का वीडियो वायरल भी हो गया है

Update: 2021-07-23 07:00 GMT

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ता चला गया कि लोग एक दूसरे पर ईंट-पत्थर तक फेंकने लगे. इस घटना में एक महिला समेत कई लोग चोटिल हो गए हैं. दोनों पक्षों के मारपीट का वीडियो वायरल भी हो गया है.पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये घटना शामली के कांधला थाना क्षेत्र के एलम गांव की बताई जा रही है.जहा दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद एक पक्ष ने अपने घर की छत पर चढ़कर दूसरे पक्ष पर ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया . जवाब में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी ईंट, पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. काफी देर तक दोनों ओर से लोग ईंट, पत्थर बरसाते रहे.

इस पूरी घटना में एक महिला समेत कई लोग घायल हुए हो गए  हैं. पूरी घटना का एक पड़ोसी ने अपने घर की छत से वीडियो बना लिया था.जो बाद में सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल हो गया. वहीं इस मामले में जब थाना अध्यक्ष से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि एलम इलाके में गुरुवार को दो पक्षों के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते की जानकारी आई है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.



 

  



Tags:    

Similar News