लड़के ने मरी हुई गर्लफ्रेंड से मांग भरकर रचाई शादी, दोबारा शादी न करने की खाई कसम, VIDEO देखकर आप भी रो पड़ेंगे!

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बिटुपन और प्रार्थना के प्यार को सच्चा प्यार कह रहे हैं.

Update: 2022-11-23 05:30 GMT

प्यार की न कोई सीमा होती है, न कोई दायरा. लोग अपने प्यार को साबित करने के लिए सारी हदों को तोड़ डालते हैं. असम के एक युवक की कुछ ऐसी ही कहानी खूब सुर्खियों में है, जिसने अपने प्यार को साबित करने के लिए समाज के सारे नियम ताक पर रख दिए. युवक ने अपनी मृत गर्लफ्रेंड की मांग भरकर न सिर्फ उससे शादी की, बल्कि जीवनभर अविवाहित रहने का संकल्प भी लिया. और आंखों में आंसू लिए शव से लिपट गया. इस दृश्य को देखने वाला वहां मौजूद हर एक व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक सका. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असम के 27 साल के बिटुपन तामुली (Bitupan Tamuli) ने अपनी मृत गर्लफ़्रेंड प्रार्थना की मांग में सिंदूर भरा. बीते शुक्रवार को गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रार्थना की मौत हो गई थी. प्रार्थना की तबीयत बहुत खराब हो गई थी और 18 नवंबर को उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गौरतलब है कि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रार्थना को बचाया न जा सका.

कभी शादी न करने की ली कसम?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिटुपन ने कभी शादी न करने की कसम खाई है. Times Now News के अनुसार, प्रार्थना के रिश्तेदार शुभोन बोरा ने बताया कि प्रार्थना की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई. Kalinga TV की रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थना और बिटुपन लंबे समय से रिश्ते में थे और शादी करना चाहते थे.


प्रार्थना और बिटुपन के रिश्ते के बारे में दोनों के परिवारों को पता था. दोनों इस रिश्ते से खुश भी थे लेकिन तकदीर को कुछ और ही मदद था

बिटुपन के बारे में बात करते हुए शुभोन ने बताया कि उसने सारे रस्मों में हिस्सा लिया. शुभोन ने बताया कि बिटुपन भावुक थे, रो रहे थे लेकिन उन्होंने सभी नियमों का पालन किया. शुभोन ने बताया कि पूरे परिवार को बिटुपन ने के प्यार को देखकर पूरे परिवार का दिल भर आया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बिटुपन और प्रार्थना के प्यार को सच्चा प्यार कह रहे हैं.  

Tags:    

Similar News