कुत्ते ने पानी पीने के बाद मुंह पोछते हुए वीडियो वायरल

Update: 2022-09-21 07:51 GMT
कुत्ते ने पानी पीने के बाद मुंह पोछते हुए वीडियो वायरल
  • whatsapp icon

सोशल मीडिया पर इन दिनों अक्सर जानवरों के ढेरों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।‌ जानवरों की अजब-गजब हरकतें इंटरनेट पर लोगों को हैरानी में डाल देती है। वहीं सबसे इन दिनों सबसे ज्यादा डॉग के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें इनकी हरकत देख हर कोई भौचक्का रह जाता है। वहीं पालतू डॉग कई बार अनोखे कारनामे करते हुए देखे जाते हैं। बहुत से लोग अपने पालतू डॉग को नई-नई चीजें सिखाते हैं,

जिसमें अच्छे से खाना-पीना, शिष्टाचार और बहुत कुछ शामिल होती है। पानी पीकर मुंह पूछता डॉग सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉग की हरकत देख हर कोई हैरान है। वीडियो के शुरू होते ही एक काले रंग का डॉग नजर आता है। इस डॉग के सामने पानी से भरा एक कटोरा रखा हुआ है। पहले डॉग कटोरे से पानी पिता है और उसके बाद बगल में रखे तौलिए से अपना मुंह पोछता है।

वीडियो को देख कर यह स्पष्ट रूप से समझ आता है कि इस डॉग को उसके मालिक ने शिष्टाचार सिखाएं हैं। सोशल मीडिया में पर लोग कुत्ते को सिखाए गए मेनर की जमकर प्रशंषा करते नहीं थक रहे। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'बहुत अच्छे' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या डॉग है,

जबरदस्त' डॉग का वीडियो हुआ वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ब्यूटेनगीबिडेन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 1.1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 44 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 33 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Tags:    

Similar News